Updated By: Shiwani Gusain
मोनाल स्नो एडवेंचर कार्निवाल के तहत आयोजित जिला प्रशासन एवं जिला साहसिक पर्यटन विभाग द्वारा संचालित फाउंडेशन कोर्स के तहत मोटर बाइकिंग के प्रशिक्षाणार्थी टीम ने आज सुबह पर्यटक स्थल देवरियाताल का भ्रमण सुबह करते हुए केदारनाथ बन्यजीव विहार में bird वॉइचिंग का व्याख्यान श्री दिनेश विशेषज्ञ द्वारा एवं पर्यावरण संरक्षण एवं सफाई अभियान का व्याख्यान ट्रेनीज को ट्रैक सफाई प्लास्टिक को खत्म करने के संकल्प के साथ किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कोर्स में यह प्रावधान रखा गया है।
इस दौरान मोटर बाइकिंग के प्रशिक्षकों ने निर्देशन में 23 प्रशिक्षाणार्थियों ने पर्यटन गांव सारी-देवरियाताल 2.5 किमी ट्रेक व देवरियाताल में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। दल ने ट्रेक से लगभग 10 बोरे कूड़ा इक्कठा कर वापस सारी गांव लाकर कूड़े का निस्तारण किया और देवरियाताल प्रवेश द्वार पर गांव के युवाओं सहित सभी लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इसके तत्पश्चात MTB trail बाइकिंग हेतु सारी से आगे प्रशिक्षण चलाया गया। साय स्थानीय युवाओ के साथ trainess सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा।
माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षक शिवानी गुसाईं, अक्षय पांडेय, विपिन शर्मा, सविता, विनय गुसाईं, आशीष पुंडीर, अम्बिका आदि की देख-रेख में सफाई अभियान संचालित किया गया।
सारी गॉव में महिला समूहों एवं homestay संचालको को पहाड़ी खाने की रसोई की विशेषज्ञ विजय लक्ष्मी गुसाईं जी द्वारा महिलाओं को खान पान के बारे में प्रशिक्षण दे रही है। पहाड़ी खाने के महत्व को समझाते हुए उन्हें खाना परोसने की विधि भी बताई जा रही है।